Jeevan Solutions Short News में आपका हार्दिक स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे WWE Raw Results today, Today, WWE raw results today in hindi, WWE Raw results In Hindi. दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया हमें फॉलो करें आप हमें गूगल न्यूज़ में भी फॉलो कर सकते हैं| नजर डालते हैं WWE Raw Results के बारे में आज के एपिसोड में क्या-क्या है खास ?
WWE Raw Results Today In Hindi | WWE Raw results in Hindi 15 January 2024
- शुरुआत होती है कोठी रोड्स के साथ
- सेठ रोलिंग और जिंदल महल का World Heavy Weight Championship होगा
- इंटरकॉन्टिनेशन चैंपियन Gundharकी वापसी होगी Raw में
- फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट vs R Truth and Miz
- जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs DIY
तो फ्रेंड्स कोडी रोड्स मैच की शुरुआत करते हैं और वह कुछ बोलते ही वाले होती हैं कि बीच में Drew McIntyre बीच में दखल देते हुए एंट्री करते हैं और कहते हैं कि हम दोनों ने एक साथ wwe wrestling शुरू की थी और हम दोनों एक साथ WWE tag Champion भी बने थे आप चाहे तोह आप गूगल सर्च बी कर सकते है और हमें इसके ऊपर गर्व है| Cody Rhodes कहते हैं कि मैं सपना देखा था कि मैं WWE Champion बनुगा |Dew Mcintyre कहते हैं कि यह सपना तो मैं भी देखा हुआ है | अगर हमे मौका दिया जाए तो हम भी Champion बन सकते है। आपस में थोड़ी बात होती है और दोनों चले जाते है |
1. जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs DIY
जॉनी गारिगेनो और जेडी मैकडॉना के बीच मैच की शुरुआत होती है दोनों के बीच मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होता है दोनों एक दूसरे के ऊपर अपना दबदबा बनाने की कोशिश करती है लेकिन Champa के बीच के दखल में होने के कारण डोमिनिक मिस्टीरियो बाहर हो जाते हैं champa ने डायनेमिक स्टूडियो पर हमला कर दिया जॉनी ने वापसी करते हुए रिंग साइड पर जेनी मैकडॉनल्ड पर शिलांग लगते है। champa और जान में काउंटर एक दूसरे पर मुक्के मारे जा रहे हैं चंपा ने बहुत ही जबरदस्त मूव लगाएं और रेफरी का ध्यान इधर-उधर होते डॉमिनिक मिस्टीरियो ने गार्गानो पर हमला किया। मैच बहुत ही जबरदस्त दोनों की लड़ाई हुई और आखिरी कर
DIY Win The Match
WWE raw results today | WWE raw results in Hindi | WWE Raw Results today
2. कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन
कैंडिस लेरे win the match
3. Gundhar का segement
Gunthar रिंग में आए उन्होंने कहा हम रॉयल रंबल से दो हफ्ते दूर रह गए हैं Gunthar ने कहा कि बहुत सारे लोग रॉयल नंबर जीत कर Wrestlemenia पहुंचाना चाहते हैं पिछले साल मैं भी रॉयल रंबल से सिर्फ एक कदम दूर रह गया था | लेकिन इस बार Wrestlemania में मैं जाऊंगा Royal Rumble 2024 जीतकर | आपको बता दे की रॉयल रंबल में 30 रेसलर का मैच होता है जो भी यह मैच जीता है उसे रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप खेलने का मौका मिलता है | रॉयल रंबल और रेसलमेनिया के रिजल्ट्स भी देखने के लिए कृपया हमें फॉलो करें
4. आईवार vs अकीरा टोज़ावा
Winner: अकीरा टोज़ावा की जीत हुई
5. फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट vs आर-ट्रुथ और द मिज़
फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की जीत हुई
6. शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क vs टेगन नॉक्स और नटालिया
नतीजा: शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क की जीत हुई
Also Read:- WWE smackdown results in hindi | Roman Reings को लगा करारा झटका
learn Alphabets
टीचर- साहिल तुम इतने दिन कहां रहे, स्कूल क्यों नहीं आए?
आधे से भी कम दाम पर खरीदें Google Pixel Buds Pro
7. seth Rollins vs जिंदर महल World Heavy Weight Championship
दोस्तों शुरू होता है अभी हमारा Main Event Seth रोलिंस vs जिंदर महल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप | जिंदल महल अपने साथी सांगा और वीर महान के साथ एंट्री करते हुए नजर आते हैं और उसके Seth Rollins will enter. बाद से जिंदर महल ने आते ही सेट होल्डिंग को शोल्डर टैकल move लगाया और रस्सी का सहारा लेते हुए सेठ रोलिंस पर बहुत ही जबरदस्त की kick लगाई उन्होंने उसे हराने की कोशिश की लेकिन Seth ने अपना कंधा ऊपर कर लिया और उसके बाद seth Rollins ने जिंदर महल पर बहुत ही जबरदस्त पंच लगाए | दोनों ने बहुत ही जबरदस्त मैच खेला दोनों ने एक दूसरे को हराने की बहुत ही जबरदस्त कोशिश की लेकिन कोई भी एक दूसरे को हराने में कामयाब नहीं हो रहा था | जिंदर महल के पार्टनर्स वीर महान और सांगा इसमें Seth Rollins से जीतने के लिए Jinder महल की मदद कर रहे थे | उन्होंने भी बहुत बार चीटिंग करके सेठ होल्डिंग को मारने की कोशिश की refree का ध्यान भड़काया और एक बार तो उन्होंने Brrefcase भी उन्हें मार दिया और एक बार बहुत ही जबरदस्त मूव लगाया लेकिन Seth Rollins को में हमारे इंडियन इंडियन रेसलर जिंदर महल कामयाब नहीं हो पाए | आखिरकार जब एक बार रिफ्रीज ने दोनों रेसलर को देख लिया कि वह चीटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने दोनों ही रेसलर को बाहर निकाल दिया इसी के साथ ही सेट होल्डिंग ने अपना move देते हुए जिंदर महल को की मैच हरा दिया
Seth Rollins विन द मैच |
दोस्तों आपने हमारा टाइटल तो पढ़ा ही होगा दुश्मनो ने किया हमला आप सोच रहे होंगे इसमें किसी पर दुश्मनो ने हमला किया था तो वह थे सेठ रोलिंस सेथ रोलिंस को Jinder mehal के पार्टनर भी उसे हराने की कोशिश कर रहे थे। और Money in the Bank के विजेता Damian Priest भी रिंग में आये थे Seth को हराने के लिए लेकिन बिच में ने Drew आते हुए Damian पर हमला कर दिया। और सेठ रोल्लिंस जितने में कामयाब हो गए
तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कृपया अपने दोस्तों के साथ भी हमारी पोस्ट शेयर करें | Thanks आप हमें गूगल न्यूज़ में भी फॉलो कर सकते हैं